LPC RAJASTHAN GOVERNMENT
अंतिम वेतन प्रमाण पत्र
LAST PAY CERTIFICATE PDF
LPC FORMAT
प्रश्न: अंतिम वेतन प्रमाण पत्र के संबंध में सामान्य जानकारी देवें।
उत्तर:- सामान्य वित्तीय एवं लेखा नियम के अध्याय 8 शीर्षक “सरकारी कर्मचारियों के व्यक्तिगत दावे” के उपखंड 2 नियम संख्या 145 से 149 तक अंतिम वेतन प्रमाण पत्र के संबंध में जानकारी दी गई है जिसका सार निम्नानुसार हैं:
अंतिम वेतन प्रमाण पत्र वर्तमान में पे मैनेजर से ऑनलाइन प्राप्त हो जाता हैं व डीडीओ से हस्ताक्षरित कर प्रस्तुत किया जा सकता है। LPC प्रपत्र GA 62 (नया फॉर्म GA35) में तैयार किया जाता है। प्रस्तुत नियमों में सैद्धांतिक रूप से LPC/अंतिम वेतन प्रमाण पत्र का वर्णन किया गया है।
यह स्थानांतरण के समय कार्यालय से प्राप्त अंतिम आहरित वेतन का प्रमाण पत्र होता है।
इसमें प्राप्त किए जाने वाले वेतन एवं भत्ते तथा की गई समस्त कटौतियां अंकित होती है। साथ ही इसमें जीपीएफ व एस. आई. का पॉलिसी नंबर, आयकर की कटौती, सरकारी कार्मिक द्वारा लिए गए ऋण एवं अग्रिम वसूलियों का ब्यौरा, दिया गया कार्यग्रहण काल, चार्ज देने की तारीख व समय, कोई अग्रिम शेष इत्यादि का उल्लेख होता है।
LPC चार प्रतियों में तैयार की जाती हैं:
एक प्रति स्थानान्तरण वाले कार्यालय को, दूसरी प्रति उसी जिले के सहायक निदेशक/उप निदेशक राज्य बीमा एवं प्रावधायी निधि को, तीसरी प्रति वर्तमान कार्यालय में तथा चौथी प्रति संबंधित कार्मिक को पृष्ठांकित की जाती हैं।
LPC सामान्यतः चार्ज रिपोर्ट की प्राप्ति के चार दिन में जारी की जाएगी परंतु किसी भी स्थिति में अधिकतम दस दिन में जारी की जाएगी। यदि उक्त अवधि में अंतिम वेतन प्रमाण पत्र सरकारी कर्मचारी को प्राप्त नहीं हुआ हो तो सरकारी कर्मचारी मामले की रिपोर्ट लिखित में विभागाध्यक्ष को कर सकेगा।
LPC के अभाव में आगामी कार्यालय द्वारा एक बार में अधिकतम तीन माह तक वेतन एवं भत्तों का आहरण सरकारी कर्मचारी द्वारा दिए गए विवरण के आधार पर किया जा सकेगा तथा विशेष मामलों में इसे तीन माह और बढ़ाया जा सकता हैं।
नोट:- सेवानिवृत कार्मिको को भी अंतिम माह के वेतन का भुगतान होने के बाद DDO द्वारा एलपीसी जारी की जाती है जिसके आधार पर ट्रेजरी में ग्रेच्युटी का भुगतान GPO के अनुसार किया जाता है ।
नोट:-आजकल पे मैनेजर से LPC जनरेट होती है कार्मिक की पे मैनेजर Id ट्रांसफर करने के बाद अगली जगह Id स्वीकार कर लेने के उपरांत पे मैनेजर से कार्मिक की LPC तैयार की जा सकती है।
उमेश कुमार श्योराण: कनिष्ठ सहायक राउमावि छाजूसर, चूरू
पे मैनेजर इन्फो
हमारे टेलीग्राम ग्रुप से जुड़े – https://t.me/sarkariresult2024net