MACP का शाला दर्पण पर ऑनलाइन आवेदन कैसे करें?
MACP का शाला दर्पण पर ऑनलाइन आवेदन
MACP का ऑनलाइन आवेदन
प्रश्न:-MACP का शाला दर्पण पर ऑनलाइन आवेदन कैसे करें?
उत्तर:- शिक्षा विभाग के कार्मिकों के लिए MACP का ऑनलाइन आवेदन करने के लिए मॉड्यूल को अपडेट कर दिया गया है।
1▪️सबसे पहले स्वयं की शाला दर्पण ID से स्टाफ लॉगिन करें।
LINK:-https://rajshaladarpan.nic.in/SD2/Home/Staff/Stafflogin.aspx
2.▪️अब Forms पर Click कर Application for Departmental Services पर Click कर फिर से Forms पर Click करें।
3.▪️अब Apply for ACP पर Click करें।
4.▪️अब आवेदन पत्र में सर्वप्रथम आपकी Service से सम्बंधित Basic Details Open होंगी , जिन्हें अच्छी तरह से Check करें। यदि कोई संशोधन अपेक्षित है तो पहले वह करवाएँ।
उसके बाद यदि ACP Revise हुई है तो Yes पर Click करें अन्यथा No ही रहने दें।
Application Type में MACP का चयन कर आवश्यक दस्तावेज अपलोड कर Submit करें जैसे- प्रथम नियुक्ति आदेश, स्थाईकरण आदेश,पूर्व में स्वीकृत सभी एसीपी के आदेश, पदोन्नति आदेश, लागू वेतनमानों के वेतन निर्धारण आदेश ,संतान सम्बन्धित घोषणा पत्र एवं MACP का विकल्प पत्र आदि आवश्यक Documents Upload कर आवेदन पत्र को एक बार पुनः जांच कर Final Submit करें।
5.▪️उक्त आवेदन स्कूल के शाला दर्पण लॉगिन में Forms Tab में Show होगा।
- ▪️अब शाला दर्पण स्कूल लॉगिन से आवेदन पत्र को DDO से Approve करवाकर MACP Sanction हेतु सक्षम कार्यालय को फॉरवर्ड करवाएँ।
नोट:- (1) FD की अधिसूचना दिनांक 06/10/2023 के अनुरूप जिनके 01/04/2023 से 9,18,27 वर्ष की सेवा पर देय New MACP स्वीकृत करवानी है उनको ही इस प्रोसेस से शाला दर्पण से आवेदन पत्र ऑनलाइन सबमिट करना है।
(2) 01/04/2023 से पूर्व में स्वीकृत ACP का यदि MACP में संशोधित वेतन निर्धारण करना है ,एवं कार्मिक ने MACP के लिए विकल्प पत्र प्रस्तुत कर दिया है तो संशोधित वेतन निर्धारण कार्यालय अध्यक्ष द्वारा किया जायेगा उनको नए सिरे से MACP के लिए ऑनलाइन आवेदन करने की आवश्यकता नहीं है।
(3)ACP में बने रहने या MACP के लिए अपना विकल्प पत्र 06/10/23 से 05/01/24 तक सम्बंधित DDO को प्रस्तुत करना अनिवार्य है। विकल्प नहीं भरने पर 01/04/2023 से MACP के लिए विकल्प दिया हुआ माना जायेगा।
दिलीप कुमार
एडमिन पैनल
🏵️पे मैनेजर इन्फो🏵️