RAJSIMS पर सैनेटरी नैपकिन की स्टोक व वितरण प्रविष्टि कैसे करे?राजस्थान राज्य कर्मचारियों हेतु महत्वपूर्ण जानकारी
उत्तर:- RAJSIMS पर सैनेटरी नैपकिन की स्टोक व वितरण प्रविष्टि कैसे करे?:-
सर्वप्रथम संस्थाप्रधान की SSO ID से लोगिन करे।
. RAJSIMS पर Click करे।
.Women & child development(Udaan) पर Click करे।
इसमें दो ROLL हैं:-
(1) IM (Inventory Management)
(2) SCMS(Supply Chain and Management System)
.Roll बदलने के लिए Setting पर Click करे।
Supplier से सैनेटरी नैपकिन प्राप्त होने व CBEO कार्यालय द्वारा वेरिफाई करने के पश्चात आप
. IM Roll पर click कर Inventory declaration मे सर्वप्रथम Add opening balance द्वारा सत्र 2023-24 के तृतीय बैच 03(2023-24) का दिनांक 01-04-2024 को Product मे Sanitary Napkin Beltless with wings का चुनाव(enter minimum 3 characters मे SAN लिखकर तथा packing quantity in pkts मे 1*6 का चयन करे) कर SAVE करना है।
जो एकबार Draft के रूप मे सेव होगा जिसे पुन: edit करके Submit करने पर स्टोक approved हो जायेगा।
.Back to list या opening balance list पर click करके आप नैपकिन का approved stock देख सकते है।
.अब SCMS Roll द्वारा प्रतिमाह नैपकिन वितरण प्रविष्टि दर्ज करनी है।
सर्वप्रथम Sales management मे add distribution मे जाकर कक्षा 6-12 तक की छात्राओ के जनाधार नम्बर की प्रविष्टि कर डिटेल फेच करनी है बेनिफिशरी छात्रा को tick कर month पर clickकर ड्रापडाउन से एक या अधिक माह एक साथ सलेक्ट कर Batch 03(2023-24) को सलेक्ट कर SAVE करे। issued Qty मे स्वत: माह की संख्या के दुगुने पैकेट वितरित हो जायेंगे ।
यदि आप वितरण SSO PORTAL से कर रहे है तो receiver name भी सलेक्ट करके save करना होगा। RAJSIMS APP मे receiver name नहीं पूछता है।
अगली छात्रा के लिए Add record करे।
Note:-
.01-04-2024 से कक्षा 6-12 की छात्राओ को प्रतिमाह 12(2 पैकेट) सैनेटरी नैपकिन यानि बैच 03(2023-24) का वितरण शाला दर्पण पर नहीं कर RAJSIMS APP पर ही करना है। शाला दर्पण पोर्टल पर आप नैपकिन की receiving details ही सेव कर सकते है 03(2023-24) बैच का वितरण नही।
.नैपकिन वितरण के लिए छात्रा का जनाधार नम्बर आवश्यक है।
.यदि संस्थाप्रधान की SSO ID पर women & child development(Udaan) app प्रदर्शित नहीं हो रही है तोअपने CBEO कार्यालय द्वारा उनकी emp id पर इसे map करवाये।
एडमिन पैनल
हमारे टेलीग्राम ग्रुप से जुड़े – https://t.me/Governmentemployeesnews