RTE भौतिक सत्यापन

समस्त विद्यालय संचालक साथियो नमस्कार।
RTE के अंतर्गत शैक्षणिक सत्र 2024-25 के लिए गैर सरकारी विद्यालयों के लिये भौतिक सत्यापन का कार्य 10 Oct. 2024 के बाद शुरू हो रहा है इसके लिए आवश्यक कार्य इस प्रकार करे।
1.सर्व प्रथम विद्यालय प्राइवेट स्कूल पोर्टल पर अपने लॉगिन से भौतिक सत्यापन प्रतिवेदन सत्र 2024-25 की दो प्रतियो का प्रिंट आउट निकाल लेवे।

  1. प्रिंट लेने से पहले यह सुनिश्चित करले की विद्यालय में अध्यनरत सभी कक्षाओं के सशुल्क विद्यार्थियों की पोर्टल पर ऑनलाइन प्रविष्ट की जा चुकी हैं तथा निःशुल्क विद्यार्थी भी प्रदर्शित हो रहे है।
    दस्तावेज़ जो तैयार रखने हैं:-
    (1)आवेदन पत्र मय संलग्नक व रिपोर्टिंग प्रपत्र।
    (2) कैश बुक,रसीद बुक,बैंक पास बुक,फीस संधारण/पोस्टिंग रजिस्टर, वाउचर फ़ाइल।
    (3) गत सत्रों में अध्ययनरत RTE प्रवेशित विद्यार्थियों (केवल सामान्य,ओबीसी व एसबीसी वर्ग )के आय प्रमाण पत्र।
    (4) समस्त निःशुल्क प्रवेशित बालको के आधार कार्ड ।
    (5) नवीन सत्र में प्रवेशित सभी विद्यार्थियों के आवेदन पत्र की फ़ाइल।
    (6) उपस्थित रजिस्टर।
    (7) एस. आर. रजिस्टर।
    (8) फीस निर्धारण फ़ाइल/रजिस्टर व आवश्यक दस्तावेज।
    नोट:- विद्यालय का समस्त अभिलेख यथा समय संधारित रखे जांच के समय किसी भी दस्तावेज का अवलोकन किया जा सकता है।
    ** भौतिक सत्यापन दाल द्वारा जो रिकॉर्ड अवलोकित किया जाए प्रमाण के रूप में दल के अध्यक्ष द्वारा अवलोकित दस्तावेजो के प्रत्येक पृष्ठ पर अपने हस्ताक्षर एवम दिनांक अंकित की जाती है अतः हस्ताक्षर अवश्य करवा लेवे।
    RTE निःशुल्क प्रवेशित विद्यार्थियों का सत्र 2024-25 के भौतिक सत्यापन के लिए आवश्यक दस्तावेज सूची:-
    1.RTE प्रवेश पंजिका
    2.विद्यालय में अध्ययनरत सभी RTE निःशुल्क विद्यार्थियों के आधार कार्ड की संस्था प्रधान द्वारा प्रमाणित फोटो प्रति।
  2. CASH BOOK, LEDGER BOOK. VOUCHER FIKE, BANK PASSBOOK/ BANK STATEMENT, FEES RECIPT, FEES REGISTER .
  3. विद्यार्थी उपस्थिति पंजिका।
    5.अध्यापक उपस्थिती पंजिका।
    6.एस. आर. पंजिका RTE व Non RTE विद्यार्थी।
    7.विद्यालय में अध्ययनरत सभी RTE के विद्यार्थियों के निर्धारित आय का आय प्रमाण पत्र।
    8.SC/ST/OBC का प्रमाणपत्र।
    9.RTE प्रवेश हेतु बनाया गया रोस्टर रजिस्टर।
  4. RTE विद्यार्थियों को वितरण की गई पुस्तको का विवरण रजिस्टर

Leave a Reply