SNA पर निपुण मेला
प्रश्न : SNA पर निपुण मेले की राशि व्यय व कम्पोनेंट की जानकारी देवे?
उत्तर:- PEEO/UCEEO विद्यालय स्तर पर प्रारंभिक कक्षाओं के विद्यार्थियों को FLN में दक्षता प्राप्त करने हेतु निपुण मेले के आयोजन हेतु ₹3000 के बजट की स्वीकृति दी गई है जिसका विवरण इस प्रकार रहेगा-
>600 रुपए शिक्षण अधिगम सामग्री हेतु- रंगीन कागज, चार्ट, कलर,क्ले, पिक्चर चार्ट इत्यादि निर्माण सामग्री क्रय करना।
>1000 रुपए थीम आधारित स्टॉल निर्माण में सहयोगी विद्यार्थियों हेतु प्रोत्साहन सामग्री (प्रथम पांच स्टॉल)- जैसे पानी की बोतल पेन/पेंसिल, लंच बॉक्स इत्यादि (न्यूनतम पांच स्टॉल के लिए)
>1000 रुपए अल्पाहार- मेले में भाग लेने वाले विद्यार्थियों अभिभावकों एवं अध्यापकों हेतु
>400 रुपए स्टॉल हेतु आवश्यकता अनुसार टेंट सामग्री।
.SNA Sub Component- Other Quality Initiatives
.बजट हेड- 222202011130101
एडमिन पैनल
SNA LINK:- https://sanchalan.rajasthan.gov.in/
हमारे टेलीग्राम ग्रुप से जुड़े: – https://t.me/Governmentemployeesnews